नमांकन हेतु नियम एवं शर्ते:

 

आवेदन का प्रथमचरणः

 
1. यह नामांकन हेतु केवल आवेदन की एक प्रक्रिया है ।  
2. आवेदक द्वारा भरा जाने वाला फार्म पूर्णतः वैद्यूत है। अतेव अपरिवर्तनीय है। इसलिए आवेदन के समय पूर्ण सावधानी बर्ती जाय और किसी प्रकार की गलत सूचना प्रविष्ट न की जाय।  
3 आवेदन की प्रक्रिया तभी पूर्ण मानी जायेगी जब आवेदक द्वारा आवेदन-शुल्क महाविद्यालय के खाते में सफलतापूर्वक देय होगी ।  
4 यदि किसी कारण वश आवेदन-शुल्क महाविद्यालय के खाते में सफलतापूर्वक देय नहीं होती है,तो आवेदक द्वारा दिया गया आवेदन स्वतः रद्द समझा जायेगा।  
5 आवेदक द्वारा देय आवेदन शुल्क अप्रतिदेय  (Non - Refundable)  होगी।  
6 केवल आवेदन के आधार पर इच्छित व चयनित संकाय में नामांकन की दावेदारी नहीं की जा सकती है।  
7 सम्पूर्ण नामांकन प्रक्रिया में कोई भी आवेदक किसी भी परिस्थिति में दोबारा भुगतान ( Payment ) न करें | यदि कोई आवेदक दोबारा भुगतान करता है तो इसके लिए महाविदायलाये उत्तरदायी नहीं होगा |  
 

आवेदन का द्वितीय चरण:

 
1

आवेदक महाविद्यालय के वेबसाइट (katrascollege.org) से Merit List में अपना नाम देखने पर ही Computer द्वारा Generated आवेदन फार्म, विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र एवं झारखंड अधिविद्य परिषद, राँची के अलावे अन्य किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उतीर्ण होने पर प्रवजन प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं अंक प्रमाण पत्र, प्रवेश प्रमाण पत्र , जाति प्रमाण पत्र की छाया प्रति कोविड-19 के सारे नियम-परिनियम का अनुपालन करते हुए महाविद्यालय में जमा करेगें।

 
2 आवेदक द्वारा महाविद्यालय को प्राप्त कागजात निरक्षणोपरांत सही पाये जाने पर नामांकन-शुल्क देय हेतु आवेदक का निर्देशित किया जायेगा।  
3 नामांकन-शुल्क देय हेतु प्राप्त निर्देशन के दो दिनों के अन्दर नामांकन-शुल्क महाविद्यालय खाते में सफलता पूर्वक अदा करे एवं नामांकन-शुल्क अदायगी की पावती महाविद्यालय में जमा करेगें।  
4 उक्त चरणो के सफल सम्पादन के उपरांत ही आवेदक का नामांकन पूर्ण होगा।  
     
 

मुझे नियम व शर्तें मंजूर हैं /I accept the Terms and Conditions